बालश्रम उन्मूलन अभियान को गति मिलेगी

0
101
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

बालश्रम उन्मूलन अभियान को गति मिलेगी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के आनंन्द विहार स्थित कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ द्वारा जारी SOP अनुसंधान एवं बाल संरक्षण तथा किशोर-किशोरी सशक्तिकरण की कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु तथा थानों पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी / विवेचक के समक्ष आ रही समस्या पीड़िता के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान बाल श्रम उन्मूलन अभियान, बाल भिज्ञावृत्ति, बाल विवाह की रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं आम जनमानस को जागरूक करने हेतु दिशा निर्देशों के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रेरणा सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी / जिला बाल संरक्षण अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज, जिला समाज कल्याण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मा० सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, थाना एएचटीयू से नि० धर्मेंद्र यादव संरक्षण अधिकारी मनीष कुमार, अमित कुमार, रेलवे सुरक्षा बल जनपद हापुड़ के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त बैठक में किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत जनपद स्तर पर भूले भटके व परिवार से बिछड़े बच्चों को परिवार में समायोजित करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जनपद स्तर पर बाल श्रमिकों एवं होने वाले बाल विवाह के रोकथाम व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु विस्तृत चर्चा करते हुये संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि संबंधित प्रकरण में तत्काल कार्यवाही की जाये। उक्त बैठक में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में पात्र लाभार्थियों के चयन कर अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here