महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती मनाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज के प्रवर्तक व महान सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती रविवार को हापुड़ के आर्य समाज में आर्य बंधुओं व नागरिकों ने मनाई। रविवार की सुबह आर्य समाज में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यजमानों ने आहुतियां डाली तथा भजनोपदेशक पंडित दिनेश पथिक ने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डूबो दिया।
संत सच्चिदानंद जी महाराज ने महर्षि दयानंद सरस्वती के व्यक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा क उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती केवल एक धार्मिक सुधारक नहीं, बल्कि वैदिक संस्कृति के पुनरुद्धारक थे। उन्होंने भारत में वैदिक संस्कृति की पुनस्थापना का मार्ग प्रशस्त किया और हिंदी भाषा के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर पवन आर्य, रेखा गोयल, मंगलसैन गुप्ता, सुरेंद्र कबाड़ी, संदीप आर्य, ज्योति सक्सैना, विजेंद्र गर्ग, वेद मित्र आर्य, पुष्पा वत्स, विजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166
