स्कूल बस समेत चार वाहनों की भिड़ंत में दो घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में सोमवार की सुबह स्कूल बस समेत चार वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। वहीं स्कूल बस में सवार छात्र भी सुरक्षित हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह छात्रों से भरी एक बस बच्चों को लेकर जा रही थी जिसके पीछे हापुड़ से बाबूगढ़ मार्ग पर आ रही स्विफ्ट कार की स्कूल बस से भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। वहीं यातायात भी अवरुद्ध हो गया जिसके बाद पीछे से आई एक बलिनो कार के चालक ने क्षतिग्रस्त वाहनों को देख अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे से आई अपाचे बाइक की बलेनो कार से भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। हालांकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं स्विफ्ट कार चालक और बाइक सवार घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को संभाला व घायलों का हाल-जाना।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

