हापुड़ में तेजी से हो रहा अवैध निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार कॉलोनी में वाले बाइक वाले ओवर ब्रिज के पास अवैध निर्माण ज़ोंरों पर है। नियमों के विपरीत यहां तेजी से अवैध निर्माण हो रहा है लेकिन संबंधित विभाग मामले में चुप्पी साधे है। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि अवैध निर्माण इतनी तेजी से होता है कि निर्माण पूर्ण होने के तुरंत बाद उस पर रंगाई-पुताई भी कराई जाती है जिससे किसी को शक ना हो और ना ही यह लोगों की निगाह में आए। यदि आप फ्रीगंज रोड से संजय विहार आवास विकास कॉलोनी जाते हैं तो फ्लाईओवर से उतरते ही आपको अवैध निर्माण नजर आएंगे जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर कई प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

