VIDEO: बाबूगढ़ में आम के पेड़ों को काटने का मामला, वन विभाग ने दी अनुमति

0
82
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शकरपुर के जंगलों में आम के हरे पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है जिसे लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि एक किसान के बगीचे में यह आम के पेड़ खड़े हैं जिनमें से 28 पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है। हालांकि फिलहाल 13 पेड़ काटे जा चुके हैं।
दरअसल बाबूगढ़ के गांव शकरपुर के जंगलों में आम के पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पेड़ों के कटान को लेकर कई सवाल उठाए। हालांकि फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि किसान सुभाष ने 28 पेड़ों को काटने की अनुमति वन विभाग से मांगी है। अनुमति प्रदान की जा चुकी है जिनमें से फिलहाल 13 पेड़ों को काटा जा चुका है।