हिंदू देवता व महापुरुष की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव दोयमी के रहने वाले युवक ने व्हाट्सएप के स्टेटस पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर दी जिसमें एक महापुरुष व हिंदू देवता आपस में फाइटिंग करते दिख रहे हैं। जैसे ही मामले की जानकारी बजरंग दल को लगी तो बजरंग दल के सहसंयोजक ऋतिक त्यागी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
ऋतिक त्यागी ने बताया कि गांव दोयमी के रहने वाले प्रशांत पुत्र मदनलाल ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक आपत्तिजनक वीडियो लगाई जिसमें एक महापुरुष हिंदू देवता का अपमान कर रहे हैं। यह वीडियो ए. आई. द्वारा बनाई गई है। ऐसे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी जिसके बाद हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
