हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गरीबों का राशन डकार ने वाले राशन डीलरों के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक अधिकारी ने राशन की कालाबाजारी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नेकनामपुर नानई, चांदनेर के राशन डीलरों व सहायकों के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक प्रीति रानी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रामीण पिछले काफी समय से कम राशन देने की शिकायत कर रहे थे जिसके चलते उच्च अधिकारियों ने न्यायिक तहसीलदार सुधीर कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया। टीम ने गढ़ ब्लॉक के गांव चांदनेर की राशन की दुकान की जांच की तो पता चला कि राशन डीलर खेमचंद और उसके सहायक बृजपाल सिंह की दुकान विभागीय जांच के चलते नेकनामपुर नानई के राशन डीलर से संबद्ध है। टीम नेकनामपुर नानई से दुकान की जांच करने पहुंची जहां स्टॉक रजिस्टर, साइन बोर्ड, स्टॉक बोर्ड, काफी मात्रा में खाद्य सामग्री कम पाई गई जिसके बाद राशन डीलर खेमचंद, सहायक बृजपाल सिंह व नेकनामपुर नानई के राशन डीलर अशोक कुमार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
























