अवैध रूप से पेड़ काटने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में बिना परमिशन पेड़ काटने के मामले में वन दरोगा ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए अरविंद कुमार, जमाल, किठौर के असलम और आशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिनपर बिना अनुमति के पेड़ काटने का आरोप है।
थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि वन दरोगा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के पेड़ काटे।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996