घर में घुसकर हमला करने के मामले में बाप-बेटों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया जिसमें उसका पुत्र, पुत्रवधू, पुत्री व पोत्री घायल हो गए। पुत्रवधू ने पुलिस को 112 डायल कर मामले से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाली महिला ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे उसका पुत्र घर के बाहर की ईटों को अंदर ला रहा था। इसी बीच मोहल्ले का अनीश व उसका बेटा रिहान व सलमान उर्फ सोनू लाठी-डंडे व धारदार फावड़ा लेकर घर में घुस आए और विरोध करने पर गाली गलौज शुरू कर दिया जिसका विरोध करने पर अभद्रता की और महिला के साथ छेड़छाड़ भी की। इसी बीच अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे तो पीड़िता को बचाने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने हमला कर दिया। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

