युवक को पीटने के मामले में दो सगे भाइयों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के श्रीकृपाल वाटिका कॉलोनी निवासी एक युवक की बाइक दो सगे भाई बिना बताए ले गए। जब पीड़ित को पता चला तो उसने दोनों से शिकायत की तो दोनों भाई गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित ने जब अभद्रता का विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की जिससे युवक की गले की हड्डी टूट गई।
जानकारी के अनुसार श्रीपाल वाटिका कॉलोनी निवासी मयंक ने बताया कि वह 9 मार्च को मोहल्ला शिवनगर के सगे भाई दीपू व संदीप उसकी बाइक लेकर मोदीनगर चले गए। बाइक ले जाने की जानकारी दोनों सगे भाइयों ने पीड़ित को नहीं दी। इसके बाद पीड़ित ने दोनों से संपर्क कर जब मामले की शिकायत की तो आरोपी आग बबूला हो गए जिन्होंने गाली गलौज किया और वापस लौटने पर पीड़ित को बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मामले में दोनों सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

