नकली गोल्ड स्टार के जूतों का दावेदार नहीं आया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा भारी मात्रा में पकड़े गए नकली गोल्ड स्टार के जूतों का जब कोई दावेदार सामने नहीं आया तो न्यायालय की अनुमति से पुलिस ने उन्हें नष्ट कर दिया।
बता दें कि कई साल पहले बाबूगढ़ पुलिस ने नकली गोल्ड स्टार जूते सप्लाई करने जा रहे कई लोगों को पकड़ा था और धीरखेड़ा में फैक्ट्री का खुलासा किया था। अब पुलिस ने 5430 जोड़ी जूते व 4460 अधबने जूते नष्ट किए है। ये जूते थाना बाबूगढ़ के प्रांगण में गड्ढा खुदवा कर नष्ट किया गया है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

