सड़क हादसे के दौरान गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित पक्की चौकी के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। सूचना पर लोग एकत्र हुए और कार सवार लोगों का हाल जाना।
जानकारी के अनुसार मामला हापुड़ से गुलावठी वाले मार्ग का है जब बुलंदशहर रोड पर बृजनाथपुर नहर से पहले कार और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और कार में सवार लोगों का हाल जाना और उन्हें बाहर निकाला।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

