जानलेवा हमले के दौरान बाप-बेटे समेत तीन घायल, सीसीटीवी आया सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय चांद खान में गए एक व्यक्ति, उसके पुत्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले से जुड़ा लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दबंग पीड़ित पक्ष पर हमला करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मोहल्ला कोटला मेवतियान के रियाज अहमद कुरैशी ने बताया कि मौहल्ला सराय चांद खान के एक युवक से उसकी पहचान थी। युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी की जिसकी शिकायत उसने एसपी से की थी। सोमवार को युवक के भाई ने बातचीत करने के लिए उन्हें बुलाया था। इस पर पीड़ित अपने पुत्र आफताब, जावेद, प्रियांशु चौहान के साथ गया था। गली में पहुंचने पर आरोपियों ने गाली गलौज कर अभद्रता की। विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust
