शौचालय में चौकीदार की लाश मिलने से सनसनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में शौचालय में चौकीदार की लाश मिलने से सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत के संजय ने बताया कि उसके चाचा राजपाल सिंह गांव में एक भवन निर्माण सामग्री की दुकान पर पिछले दो वर्षों से चौकीदार का काम करते थे। सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि उसके चाचा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। इसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि मृतक का शव शौचालय में मिला था। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

