बड़ी खबर: प्रधान डाकघर में बनेगा एक और आधार काउंटर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोगों की सुविधा के मद्देनजर हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित प्रधान डाकघर पर एक और आधार काउंटर बनाया जाएगा जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। बुलंदशहर रोड पर स्थित प्रधान डाकघर में रोजाना लोगों की भीड़ जुट रही है लेकिन एक ही आधार काउंटर होने के कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। डाक विभाग द्वारा जल्द ही एक और आधार काउंटर खोला जाएगा जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
डाकघर के बाहर टोकन लेने के लिए लोगों की कतार सुबह से लग जाती है। एक महीने की वेटिंग मिल रही है। डाकघर में एक ही आधार काउंटर होने के कारण प्रतिदिन 60 से 65 आधार कार्ड ही बन पाते हैं। सर्वर में दिक्कत होने के कारण इतना लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाता। ऐसे में डाकघर के अधिकारियों ने एक और आधार काउंटर बनाने का फैसला लिया है। इस सप्ताह के अंत तक काउंटर को चालू कर दिया जाएगा।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

