हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ से सुल्तानपुर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले बस यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. हापुड़ डिपो की इस एसी बस में सफर करने के लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. डिपो के पास फिलहाल एक ही ऐसी बस है लेकिन जल्द ही 10 और बसें विभाग को मिल जाएंगी. इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा upsrtc.com नाम से वेबसाइट तैयार की गई है जहां जिले का नाम आप को चुनना होगा और सीट ऑनलाइन बुक की जा सकेगी.
GLOBE HERO EXCHANGE OFFER *: 9289923209
