योग उत्सव में शामिल हुए भाजपाई
हापुड सीमन (ehapurnews.com):थाना गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम भैना सदरपुर शुक्रवार की सुबह योगउत्सव- 2025 का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों व भाजपाईयो ने उपस्थित होकर योग किया।कहते हैं कि योग शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर कर ऊर्जा प्रदान करने में एक उत्तम माध्यम है। इसका नियमित अभ्यास स्वस्थ जीवन का आधार है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर,गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेन्द्र तेवतिया, जिला पंचायत हापुड चेयरमैन रेखा नागर,भूतपूर्व विधायक कमल मलिक आदि उपस्थित रहे।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
