भीषण गर्मी में 41 दिन की सूर्य तपस्या पर बैठे संत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के हैदरपुर सैदपुर के तपेश्वरी आश्रम में महंत सचिव जियानंद ब्रह्मचारी महाराज 21 मई से 30 जून तक 41 दिन की सूर्य उपासना में बैठे हुए हैं। भीषण गर्मी में सुबह 5:30 बजे से शाम 6:30 तक धूप में बैठकर सूर्य तपस्या कर रहे हैं। तपस्या के दौरान श्री राम चरित्र मानस का पाठ, भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। एक जून को सुंदरकांड का आयोजन होगा।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
