राशन का चावल डकारने वालों के ठिकानों पर लगा मेला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजना के तहत शुक्रवार, 30 मई से उपभोक्ताओं का राशन डिपुओं से मुफ्त गेहूं व चावल का वितरण शुरु हो गया, जो 10 जून तक होगा। इधर मुफ्त में राशन वितरण शुरू हुआ, तो गरीबों का निवाला डकारने वाले भी डट कर मैदान में आ गए। हापुड़ के पक्का बाग व भगवती गंज में करीब एक दर्जन ऐसे ठिकाने है, जो राशन डीलरों व उपभोक्ताओं से चावल व गेहूँ खरीदते हैं।
बता दें कि अन्त्योदय कार्ड धारक को 14 किलोग्राम गेहूं तथा 21 किलो ग्राम चावल (कुल 35 किलो ग्राम) प्रति राशन कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारक को तीन किले चावल व दो किलो गेहूं प्रति यूनिट वितरित किया जा रहा है। गरीबों का निवाला डकारने वाले राशन का चावल 26-27 रुपए प्रति किलो ग्राम खरीद रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक 90 प्रतिशत राशन का चावल माफियों के ठिकाने पर ब्लैक में बिक जाता है। इस सिलसिले में जिन माफियों पर मुरुद्दमे दर्ज है, वे तो और अधिक बैखौंफ होकर धंधा कर रहे है खाद्य आपूर्ति अकसर इस ओर आंखें मूंदें हैं।
राशन का चावल जनपद हापुड़ के साथ-साथ आस-पास के जनपदों से भी हापुड़ में धंधेबाजों के ठिकानों पर पहुंचता है और इस वक्त तो इन ठिकानों पर मेला लगा है।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
