हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बीजेपी के देहात मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी को गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली पुलिस ने उनके घर से उठा लिया जिसके बाद भाजपाई इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया। हालांकि रात को करीब तीन बजे पुलिस ने दिनेश त्यागी को छोड़ दिया था।
जानें क्यों किया था पुलिस ने गिरफ्तार:
आपको बता दें कि बीजेपी के देहात मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दिनेश त्यागी को रात को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि साल 2009 में सड़क पर जाम लगाने के मामले में दिनेश त्यागी के गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। इसके बाद गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली पुलिस गांव धनौरा पहुंची और दिनेश त्यागी को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले आई। हालांकि मामले में दिनेश त्यागी का कहना है कि उनके वारंट कब जारी हुए उन्हें मामले की जानकारी ही नहीं है। इसी के साथ दिनेश त्यागी ने कहा कि वारंट में उनका सातवे नंबर पर नाम है लेकिन उनके ऊपर गलत तरीके से कार्रवाई की गई।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
