हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अवैध खनन का धंधा जोरों पर है और इस अवैध खनन को कोई और नहीं बल्कि पार्टी में काबिज नेता ही बढ़ावा दे रहा है। सरकारी मशीनरी के सहयोग से भाजपा नेता अवैध धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे राजस्व को हानि हो रही है। ताजा मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव खिलवाई के रहने वाले भाजपा नेता कमल त्यागी से जुड़ा है जिसे ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। ईहापुड़ न्यूज़अवैध खनन के कारोबार में लिप्त भाजपा नेता की गाड़ी में भी ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की। मामले में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस की भूमिका भी सवालों के कटघरे में है। गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने कहा कि खनन जैसी कोई बात नहीं है बल्कि गाड़ी और बाइक की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष हापुड़ नरेश तोमर ने कहा कि कमल त्यागी के पास कोई दायित्व नहीं है।
यह है मामला:
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव गावड़ी इन दिनों अवैध खनन माफियाओं के निशाने पर है जहां अधिकारियों की मिलीभगत पर अवैध खनन जोरों से चल रहा है। आसपास के इलाके भी अवैध खनन माफियाओं की करतूत का शिकार है।ईहापुड़ न्यूज़ बुधवार की रात भाजपा नेता कमल त्यागी के डंपर द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। इसके बाद डंपर का नौसीखिया चालक डंपर को गांव में तेजी से दौड़ा रहा था। तभी बाइक सवार महिला और पुरुष डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इस दौरान महिला घायल हो गई और उन्होंने डंपर चालक से तेज गति में वाहन दौड़ने का विरोध किया तो डंपर चालक बिदक गया। पहले तो उसने बाइक सवारों से अभद्र व्यवहार किया और अपने मालिक भाजपा नेता कमल त्यागी से संपर्क किया।
साथियों के साथ पहुंचा भाजपा नेता:
सूचना मिलने पर भाजपा नेता भी अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज किया। ग्रामीणों ने गाली देने का विरोध किया तो अचानक खनन माफिया भाजपा नेता ने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग के दौरान ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने चारों तरफ से गाड़ी सवारों को घेर कर उन पर पत्थराव शुरू कर दिया। भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। भाजपा नेता की गाड़ी में भी ग्रामीणों ने पथराव कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी बीच और ग्रामीण मौके पर पहुंचने लगे तो दबंग के साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए जबकि कमल त्यागी और उसके अंदर साथी को ग्रामीणों ने दबोच लिया।
गढ़ में अवैध खनन ज़ोरों पर:
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन चरम पर है लेकिन सरकारी मशीनरी अवैध खनन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। मामले में गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि गाड़ी और बाइक की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। इसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोली चलाने, पथराव करने का आरोप लगा रहे हैं। खनन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। बावजूद इसके मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।ईहापुड़ न्यूज़ वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष हापुड़ नरेश तोमर ने कहा कि कमल त्यागी के पास कोई दायित्व नहीं है वह गढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में आता जाता है।
सवाल:
कमल त्यागी चाहे किसी भी पार्टी का हो यदि वह अवैध खनन में लिप्त है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। रात के समय अवैध खनन के धंधे में लिप्त डंपर गढ़ क्षेत्र में सड़कों पर दौड़ते हैं। यमदूत बनकर दौड़ने वाले इन डंपरों पर विभाग नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है। आखिर क्यों विभाग की नाकामी सामने आई है। महज एक-दो डंपरों को सीज कर फोटो खिंचवाकर अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते हैं लेकिन वह मामले में ना तो मुकदमा दर्ज कराते और ना ही अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसते जिससे विभाग तथा पुलिस की कार्यशाली सवालों के कटघरे में खड़ी है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
