नौजवान मजदूर का शव पानी की हौद में मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली के गांव सिखेड़ा में गुरुवार की शाम को पानी की एक हौद में एक 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुमित के रूप में की गई है, जो गांव सिखेड़ा के रतन सिंह का बेटा है और वह मजदूरी करता था।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम को सुमित रोज की तरह खेत की ओर गया था, लेकिन दोपहर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेत की ट्यूबवेल की हौज में उसका शव पड़ा मिला। युवक की मौत की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सुमित शांत स्वभाव का युवक था और किसी से उसका विवाद भी नहीं था।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
