भाजपा हापुड के नेता एक हादसे में घायल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भाजपा हापुड के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनीत दीवान रविवार की रात एक हादसे में घायल हो गए। उन्हे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सर्जरी के बाद उन्हे आईसीयू में रखा गया है।मिली जानकारी के अनुसार विनीत दीवान रविवार की रात श्रीनगर घर पर लौट रहे थे कि वह किसी हादसे का शिकार हो गये।उन्हे श्रीनगर मे लहूलुहान हालत में पाया गया।सूचना पर परिवार जन पहले हापुड के अस्पताल और फिर दिल्ली मैक्स में ले गए, जहा उनकी सर्जरी के आईसीयू मे रखा गया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
