बिजली के खंभे से टकराई बाइक, तीन घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर कट के पास मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे के आसपास एक बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान विद्युत पोल टूट कर सड़क पर गिर गया और बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने विद्युत पोल लगवा कर विद्युत सप्लाई सुचारु कराई।
गांव श्यामपुर जट्ट निवासी मुनेंद्र अपने साथी रमन व मार्शल के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार की शाम किसी काम से कुचेसर चौपला गए थे। देर रात करीब 12 बजे के आसपास वापस लौटते समय बाइक जैसे ही मुबारकपुर कट के पास पहुंची तो बाइक अनियंत्रित हो गई और विद्युत पोल से टकरा गई। विद्युत पोल टूट कर सड़क के बीचों बीच गिर गया। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, कुचेसर चोपला चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह रात्रि गश्त कर रहे थे जिन्होंने बिजली घर पर फोन कर शटडाउन कराया और घायलों को जीप के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने खंबे को दुरुस्त किया।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा