यात्रियों के लिए बड़ी खबर: हापुड़ डिपो को मिली पांच नई मिनी बसें, ग्रामीण मार्गों पर होगा संचालन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो को पांच नई मिनी बसें मिली है जिनका संचालन जल्द ही ग्रामीण रूटों पर शुरू होगा। ग्रामीण मार्गों पर बसों के संचालन से हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
पांच ग्रामीण मार्गों पर बसों के संचालन के लिए सर्वे कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। यह मार्ग संकरे के कारण में मिनी बसों का संचालन किया जाना है जिनका इंतजार अब खत्म हो गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि हापुड़ डिपो से पांच मिनी बसे डिपो में आएंगी। बसों को डिपो लाने के लिए चालकों को भेज दिया है। एक-दो दिनों के भीतर बसे डिपो पहुंच जाएंगी। इसके बाद ग्रामीण मार्गों पर संचालन शुरू होगा।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
