गांव श्यामपुर में घेर से भैंस चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में घेर में बंधी एक भैंस चोरी करने का मामला सामने आया है। मामला मंगलवार की देर रात करीब 12:30 बजे के आसपास का है जब सचिन पुत्र रविंद्र सिंह निवासी गांव श्यामपुर अपने घेर के पास सो रहे थे। तभी चोर आए जिन्होंने दुधारू भैंस को चुरा लिया और फरार हो गए। बुधवार की सुबह जाग होने पर जब पीड़ित की आँख खुली तो उसने देखा कि भैंस गायब थी। उसने भैंस को काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी। पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सचिन कुमार ने बताया कि उन्हें काफी नुकसान हो गया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
