आषाढ़ अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आषाढ़ मास की अमावस्या पर बुधवार को लाखो श्रद्धालुओं ने बृजघाट पर गंगा में स्नान कर पुण्य कमाया।
मान्यता है कि पितरों की तृप्ति के लिए आषाढ़ मास अमावस्या पर व्रत रख कर गंगा में स्नान करने से पुण्य का लाभ मिलता है और पितरों की आत्मा की शांति मिलती है।
आषाढ़ मास की अमावस्या के दिन पश्चिमा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि इलाकों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु बृजघाट गंगा तट पर स्नान हेतु पहुंचे और लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर दान किया। श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन किया और सुख स्मृद्धि का कामना की।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
