हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत ऊर्जा निगम ने बकाएदारों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पिछले 15 दिनों में 1461 कनेक्शन काटे गए हैं जबकि एक करोड़ रुपए से अधिक के बिल की वसूली की गई है। ऊर्जा निगम का कहना है कि बकायदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। डिवीजन पर करीब 200 करोड़ रुपए का बकाया है। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव का कहना है कि बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाकर एक पखवाड़ा में 1461 विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। एक करोड़ से अधिक की वसूली की जा चुकी है। साथ ही बड़े बकाएदारों के नाम भी सार्वजनिक किए जा रहे हैं।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर