भाकियू बाबा ने किया खिचड़ी का वितरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन बाबा के जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ तरुण गोयल ने हापुड़ जिला कार्यालय पर खिचड़ी का वितरण किया। इस शुभ अवसर पर तरुण गोयल ने समस्त भारत वासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी व देश में एकता भाईचारे व अनुशासन की मिसाल पेश करते हुए कहा कि यह पर्व पूरे भारतवर्ष में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। जिला कार्यालय हापुड़ पर खिचड़ी वितरण का आयोजन किया व अपने समस्त नगर वासियों को खिचड़ी वितरण कर उनको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर भारतीय किसान यूनियन बाबा के जिला अध्यक्ष नितिन जाटव बाबा अमी चंद अंशुमान त्यागी पंकज गर्ग नीलम गर्ग गोरी गर्ग माधव सिंघल विशु अग्रवाल गोविंद गर्ग आर्यन व लाल मदन गोयल उपस्थित रहे।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
