VIDEO: बाबूगढ़: सर्विस रोड बनी तालाब, लोगों ने किया रास्ता बंद

0
18
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला की सर्विस रोड के हालात इन दिनों बेहद खराब है। आलम यह है कि सड़क पर जल भराव की वजह से स्थानीय लोग बेहद परेशान है जिन्होंने आवागमन के लिए रास्ता बंद कर दिया है। वहीं आसपास मौजूद दुकानदारों का व्यापार भी चौपट हो रहा है लेकिन अधिकारी है की आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। जल भराव की वजह से क्षेत्र में बीमारियों का खतरा भी पनप रहा है।कुचेसर रोड चोपला की सर्विस रोड के किनारे नाले का निर्माण कार्य शुरू हुआ है जिसके कारण सर्विस रोड पर जल भराव की स्थिति बनी रहती है। आलम यह है कि लगभग 2 महीने से जयवीर सिंह, पिंटू, गंगावीर, विनोद कुमार, बिजेंदर सहित अन्य दुकानदारों के घरों के सामने नाली का पानी भरा रहता है। नालों की सफाई करने के बावजूद भी पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने की वजह से सर्विस रोड पर जल भराव की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने मिट्टी डालकर आवागमन बंद कर दिया है। बता दें कि महिला थाने से लेकर दूसरे छोर तक सड़क पर पानी भर गया है जिसकी वजह से लोगों पर बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here