VIDEO: वर्दी का रसूख: दुकानें हटाने गई बाबूगढ़ पुलिस ने ही उड़ाई नियमों की धज्जियां

0
441
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है। एक तरफ तो पुलिस नियमों का पालन करा रही है तो वहीं दूसरी ओर खुद नियमों से अंजान बन रही है। खाकी का रौब इन पुलिसकर्मियों पर इस तरह छाया हुआ है कि बिना मास्क लगाए कोरोना नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं। दरअसल जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव छपकौली में श्यामेश्वर महादेव मंदिर है जहां मंदिर के बाहर श्रावण मास के दौरान कुछ दुकानदारों ने रोजी रोटी के लिए दुकानें लगाई जिसे पुलिस ने कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए शुक्रवार को हटा दिया। कुछ दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस ने सामान तक फंक दिया। पहले से कोरोना ही मार झेल रहे इन गरीबों पर पुलिस का चाबुक भी चल गया। दुकानदारों ने बताया कि पिछले दो दिनों से उन्होंने दुकानें लगाई हुई थी जिसकी किसी ने सुध नहीं ली। शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर सारा सामान उठाकर फेंक दिया।
गरीबों के मुंह से निबाला तो छिन गया और अपने दर्द की दांस्तान बया कर रहे इस दुकानदार के पीछे बैठकर हंसी मजाक करने वाले पुलिसकर्मी बिना मास्क के बैठे हैं। एक पुलिसकर्मी ने तो मास्क लगाया हुआ है लेकिन बाकी पर खाकी का रौब है। बाकी को मास्क नहीं खाकी बचाएगी.. इस सोच के ड्यूटी करने वाले और कोरोना को बढ़ावा देने वाले इन लापरवाह पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Brainwaves International School ने नर्सरी के छात्रों की ट्यूशन फीस की माफ: 8791258181, 8279806606

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here