हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्रद्धालुओं की आस्था के आगे शिवरात्री पर जिला प्रशासन व पुलिस की व्यवस्थाएं धरी रह गई और लाखों लोगों ने ब्रजघाट पहुंच कर गंगा में डूबकी लगाई और महादेव का जलाभिषेक करने हेतु गंगाजल लेकर रवाना हुए।
कांवड यात्रा पर प्रतिबंध होने के कारण श्रद्धालुओं को रोकने हेतु ब्रजघाट पर व्यापक कड़े प्रबंध किए गए थे फिर भी भक्त सभी प्रबंधों को धता बता कर ब्रजघाट पहुंचे और गंगा स्नान किया। शिवरात्री पर ब्रजघाट के सभी बाजार खुले और श्रद्धालुओं के सैलाब के मद्दे नजर दुकानदारों ने खास तौर पर सजाया था कि भक्त आकर्षित होकर खरीददारी करें। बाजार में खूब रौनक देखी गई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने कचौड़ी, आलू की सब्जी व रायता के साथ भोजन किया।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
