बाबूगढ़ पुलिस ने एक बस को किया सीज, चार वाहनों के काटे चालान
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बस को सीज कर दिया जबकि चार वाहनों के चालान काटे हैं। सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ने वालों के खिलाफ बाबूगढ़ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आगामी त्योहारों के चलते पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। किसी भी सूरत में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।शुक्रवार की रात को पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जहां एक बस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे सीज कर दिया जबकि अन्य वाहनों की भी तलाशी ली गई। कागज पूरे ना होने पर ओवरलोडिंग करने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग अभियान के बाद ही वाहनों को आगे रवाना किया जा रहा है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181