हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इस दिवाली बचपन सॉफ्ट टॉयज़ एंड गिफ्ट गैलरी आपके लिए लेकर आए हैं खिलौने की एक खास रेंज जहां सॉफ्ट टॉयज के साथ-साथ गिफ्ट आइटम भी खरीद सकते हैं। दुकान के संचालक ललित सहगल ने बताया कि उनके यहां बच्चों के खेलने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार, धुआं उड़ाने वाली गाड़ी समेत कई वैरायटियां मौजूद हैं। बच्चों के स्टालर के साथ-साथ यहां फैंसी और यूनिक आइटम आपको देखने को मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप अभी संपर्क कर सकते हैं: 9719 606011 पर। आप विजिट कर सकते हैं : बचपन सॉफ्ट टॉयज एंड गिफ्ट गैलरी, माता मोहल्ला, हापुड़.
आजकल इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक टॉयज की काफी ज्यादा डिमांड है। बचपन शॉप टॉयज एंड गिफ्ट गैलरी आपके बच्चों और अपने खास के लिए लेकर आए हैं खिलौने की एक खास रेंज। आज की डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक टॉयज कि यहां काफी अच्छी खासी रेंज है। इसी के साथ बच्चे की जरूरत के लिए बैग, टॉवल, गडौलना, इलेक्ट्रिक रोबोट, टेड्डी, धुआं देने वाली कार, टेडी, खिलौने यहां उपलब्ध है। इसी के साथ आप दिवाली पर किसी को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो उसके लिए भी आप विजिट कर सकते हैं बचपन सॉफ्ट टॉयज एंड गिफ्ट गैलरी पर जहां सामान वाजिब दामों पर उपलब्ध है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए...