VIDEO: बाबूगढ़: गैस एजेंसी का शुभारंभ

0
21
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र की बछलौता रोड पर स्थित फौजी कॉलोनी के पास सोमवार को एचपी गैस एजेंसी का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व सैनिक संघ के वारंट ऑफिसर मनवीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए जिन्होंने फीता काटकर गैस एजेंसी का शुभारंभ किया। क्षेत्र में गैस एजेंसी की शुरुआत होने पर स्थानीय लोगों को अब गैस के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। गैस एजेंसी के संचालक पुष्प कुमार ने बताया कि वह लोगों की सेवा के लिए तैयार है। किसी भी उपभोक्ता को परेशानी नहीं होगी। उपभोक्ता एजेंसी से संपर्क कर सकता है जिसके बाद गैस घर-घर पहुंचाई जाएगी।
आपको बता दें कि क्षेत्र में एचपी गैस एजेंसी के शुभारंभ से आसपास के ग्रामीणों को अब गैस के लिए परेशानी नहीं होगी। वह घर पर ही गैस मंगवा सकते हैं। उद्घाटन के पश्चात जलपान की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के वारंट ऑफिसर तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनवीर सिंह, जिलाध्यक्ष कैप्टन राजेश, कैप्टन गोपीचंद, अजब सिंह, देवेंद्र, कृष्णपाल, हिम्मत सिंह, रामकिशन, प्रधान कृष्णपाल तोमर, पूर्व प्रधान अमरनाथ शर्मा, हर शरण सैनी, अमन, नीरज चौधरी, अशोक कुमार नासिक तोमर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here