बाबूगढ़: हापुड़ सीओ ने लिया मेला स्थल का जायजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपले पर चल रही रामलीला का जायजा लेने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने पुलिस बल के साथ मेले का भी जायजा लिया और संबंधित को दिशा-निर्देश दिए।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला में महात्मा गंगादास जी की स्मृति में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर बुधवार शाम को सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और रामलीला समिति के संचालकों से बातचीत की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। रामलीला समिति के सदस्य ग्राम प्रधान मनोज कुमार समिति के अध्यक्ष लाल प्रमोद कुमार देवेंद्र शर्मा जयवीर नागर संजय गोयल अमरीश त्यागी अमरजीत प्रधान आदि उपस्थित रहे। थाना बाबूगढ़ परिसर में चल रहे भंडारे में सभी पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने भी भंडारे की प्रसादी पाई।