हापुड़, सीमन/अशोक तोमर,अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों समितियों के डेलिगेट्स पद के लिए सुबह 8:00 बजे चुनाव शुरू हुआ जो शाम 4:00 बजे संपन्न होंगे। चुनाव अपने अंतिम चरण में है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी है।
गन्ना समिति के चुनाव अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 69 गांव में 24,100 मतदाता 133 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। प्रत्याशियों की दिल की धड़कन बढ़ती जा रही हैं।
यदि हापुड़ की बात करें तो 18 गांव के 5,200 मतदाताओं को 32 डेलिगेट्स चुनने हैं जबकि धौलाना में छह गांव के 16,500 मतदाता 12 डेलिगेट्स के लिए मतदान कर रहे हैं। वहीं सिंभावली के 45 गांव के 16,500 मतदाता 89 डेलिगेट्स के लिए वोट कर रहे हैं। चुनाव अपने अंतिम चरण में है जो शाम चार बजे संपन्न होगा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है।
- Dhaulana News || धौलाना न्यूज़
- Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़
- Simbhaoli News || सिंभावली न्यूज़
- Video