
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने स्थित मार्ग के पास मेला लगा हुआ है जहां खेल-खिलौने की दुकानें सजी हुई है। चाट-पकवान का स्वाद चखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात है। वहीं सीसीटीवी कैमरे से निगाह रखी जा रही है।
मेले में हांटेड हाउस, ऊंट की सवारी, झूले, निशानेबाजी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जहां दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और मेले में जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मेले में झूले, सर्कस, व्यंजनों, चाट-पकोड़ो की दुकान पर पहुंच कर लोग मेले का भरपूर आनंद ले रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए मेले में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हैं जो मेले में गश्त कर रही हैं। मेले में लगी लाइट इलाके को रोशन कर रही हैं। यहां बच्चे, बड़े, महिला व पुरुष सभी पहुंच रहे हैं। परिवार के साथ मेले में पहुंच रहे लोग यहां भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

























