हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को जनपद हापुड़ के बाबागढ़ क्षेत्र में कुल चार प्रकरणों में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की और बुलडोजर की सहायता से अवैध लोटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बाबूगढ़ थाने से पहले गढ़ रोड पर स्थित बाबूगढ़ छावनी में कालू सिंह, हाजी बशर अली, साबिर अली, सागिर मलिक व हाजी अयूब आदि द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के प्रभारी प्रवर्तन सुभाष चंद्र चौबे, सहायक अभियंता आदि अधिकार उपस्थित रहे।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483


