पिलखुवा शिविर में बुजुर्ग के बनाए गए आयुष्मान कार्ड
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):भारत विकास परिषद पिलखुवा (विकास रत्न शाखा) के तत्वावधान में शुक्रवार को पिलखुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड योजना का एक निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया,जिसका शुभारंभ विधायक धर्मेश तोमर व सीएमओ डा सुनील त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।शिविर में 70 साल से अधिक उम्र के लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।इस अवसर पर संगठन की ओर लक्ष्मी मित्तल, रेखा गोयल शैली आदि उपस्थित थे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
