
पिलखुवा में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने पिलखुवा थाना पुलिस बल के साथ क्षेत्र में सात प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया और अवैध कॉलोनाइजरों को भी चेतावनी दी।

पिलखुवा के चंडी मंदिर से खैरपुर मार्ग पर 4000 वर्ग मीटर में रिंकू सैनी पुत्र मोहनलाल सैनी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखुवा के बजरंग पुरी निकट अचपल गढ़ी में राम भूल, शहजाद, धर्मवीर सिंह, व अन्य द्वारा 6000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखुवा में चंडी मंदिर से खैरपुर मार्ग पर किसान नरेश, मुकेश, डीलर शहजाद द्वारा 12,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखुवा के गांव खेड़ा में धौलाना रोड पर अजय गर्ग, विशाल तोमर, शाहिद द्वारा 2,200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखुवा के चकरोड खैरपुर गांव अचपल गढ़ी में हरपाल व अनीश द्वारा 6,000 वर्ग मीटर में की गई प्लाटिंग, पिलखुवा के अशोकनगर में जाटों वाली गली में 2,000 वर्ग मीटर में आबिद मलिक व विजय कुमार द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग तथा पिलखुवा के वाल्मीकि चौक से जट्टपुरा मार्ग पर पंकज सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी, जगमोहन, आबिद व रशीद द्वारा 12,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन भवान सिंह बिष्ट, अवर अभियंता अंगद सिंह, राकेश सिंह तोमर, महेश चंद्र उप्रेती, प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा
