विधवा महिला के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला, मेरठ रेफर

0
98
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शरीफाबाद में रविवार की शाम को घर में काम कर रही विधवा महिला के घर में घुसे अज्ञात लोगों ने उसपर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जान से मारने की नीयत से विधवा पर हमला हुआ जिससे वह लहूलुहान हो गई। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही अज्ञात लोग मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद बेहोशी की हालत में बेसुध पड़ी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। महिला की हालत नाजुक है जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार गांव में विधवा महिला दिनेश देवी अपने घर में अकेली थी जो घर के कामकाज कर रही थी। इसी बीच धारदार हथियार के साथ आए कुछ अज्ञात लोगों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और महिला को दबोच लिया और उसे जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस बीच शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग जैसे ही घर पहुंचे तो आरोपी उनसे पहले ही भाग खड़े हुए। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया जिसका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर दो संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

Admission Open Now for SA International School : 9258003065

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here