भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा का वार्षिकोत्सव 29 जनवरी को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पदाधिकारीयों की एक बैठक मंगलवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित महासभा के ज्योतिष प्रशिक्षण केंद्र पर हुई जिसमें 29 जनवरी 2025, बुधवार को महासभा वार्षिकोत्सव के अवसर पर आम जनता के लाभ हेतु कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले द्वारा वार्षिकोत्सव पर निःशुल्क ज्योतिष शिविर तथा सर्व पितृदोष निवारण हवन यज्ञ कार्यक्रम करने का प्रस्ताव किया गया जिसे महासभा संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा, परामर्श मंडल विद्वान पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा ने अनुमोदन किया। उपस्थित सभी विद्वानों ने सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा मंत्री गौरव कौशिक व मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी ने बताया कि दिनांक 29 जनवरी 2025 (मौनी अमावस्या ) को कार्यक्रम 4 भागों में बाटा गया है जो इस प्रकार से होंगे

1- सुबह 10 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर
2- दोपहर 1 बजे से 3.30 तक सर्व पितृ दोष निवारण हवन यज्ञ
3- सायं 3.30 बजे से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह
4- सायं 6 बजे से भोजन प्रसाद
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्वर्गआश्रम रोड हापुड़ स्थित आर जी सुमंगलम में होगा जिसमें संत, ज्योतिषी, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि के रुप में रहेंगे वार्षिकोत्सव समारोह में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवी, पत्रकार बन्धुओं व महासभा विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, प्रचार मंत्री पंडित जगदम्बा शर्मा, मिडिया प्रभारी एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल संगठन मंत्री पंडित अमर प्रकाश पाण्डेय, संरक्षक पंडित हरीश शर्मा, सदस्य विद्वान पंडित शैलेश मिश्रा शास्त्री, पंडित अजय तिवारी, प्रेम नारायण भारद्वाज, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी आदि विद्वान उपस्थित रहे।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

