श्री चण्डी मंदिर के होने वाले त्रैवार्षिक चुनाव में श्री चंडी महारानी के सेवादार दीपेश गर्ग उर्फ डिम्पल भैया (ट्रांसपोर्ट वालो) के बड़े भैया कार्यकारणी सदस्य के प्रत्याशी मनीष गर्ग (भगवान श्री जगन्नाथ सेवा समिति वाले) को दिनांक 12 जनवरी 2025 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक एस.एस.वी. इंटर कालेज में बैलेट नं० 16 पर अपना अमूल्य वोट एवं आशीर्वाद देकर मैया की सेवा करने का अवसर प्रदान करे।