एलायंस ने मनाई विवेकानंद जयन्ती
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में हापुड में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
संस्था की अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि स्वामी विवेकानंद करोड़ों भारतीयों के आदर्श हैं।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा आराधना बाजपेई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे आदर्श हैं।वह हम सभी भारतीयों के प्रेरणा के श्रोत हैं। पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी।उनकी शिक्षाएं पूरी दुनियां भर में प्रचलित हैं।
सचिव संतोष शर्मा ने कहा कि विवेकानंद का मूल मंत्र था कि शिक्षा की शक्ति समाज को बदल सकती है।आध्यात्मिकता को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल किया जाना चाहिए।
कोषाध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखते थे।उन्होंने कहा था कि हमें आत्मविश्वास का महत्व समझना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिमरन गोयल व अर्चना कंसल ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीना वर्मा,संतोष खन्ना,उर्मिला शर्मा,नीरू मित्तल,दीपाली जैन,नीना अग्रवाल,सीमा गोयल, सिमरन गोयल,अर्चना कंसल ,रजनी बंसल,सुनीता शर्मा डा आराधना बाजपेई,मधु गर्ग,संतोष शर्मा,पारुल अग्रवाल,संतोष गर्ग आदि उपस्थित थे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
