हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया और फरीदपुर सिंभावली के पास निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेसवे के पास शनिवार की सुबह मिले अधजले शव की पहचान करने का प्रयास अभी भी जारी है। हालांकि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें खुलासा हुआ है कि युवक की मौत सिर में गोली मारकर की गई थी। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

फरीदपुर सिंभावली के चौकीदार श्री चंद्र द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि शनिवार की सुबह वह गांव से सिखेड़ा की ओर साइकिल से जा रहा था। तभी गांव के पास नए हाईवे पर गंगा एक्सप्रेसवे के समीप युवक का अधजला शव पड़ा देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक को 315 बोर की गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया जिसके बाद पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है। संभावना है कि गोली मारकर शव को यहां लाकर जलाया गया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
