अलका निम ने जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव ततारपुर में स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में गुरुवार को नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम पहुंची जिन्होंने महाविद्यालय में छात्रों को मां गंगा को स्वच्छ रखने के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि सफाई कितनी जरूरी है। गंगा को स्वच्छ व अविरल बनाना है। मां गंगा से लोगों की आस्था जुडी हुई है। यदि गंगा को हम स्वच्छ नहीं रखेंगे तो आस्था को ठेस तो पहुंचेगी। साथ ही उसमें रहने वाले जीव-जंतुओं के जीवन पर भी असर पड़ेगा। यदि ऐसा हुआ तो प्रकृति पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हर जगह साफ-सफाई रखें। यहां वहां कूड़ा ना फेक। यदि कोई कूड़ा फेंकता है तो उसे भी जागरूक करें। बच्चों ने बड़े ही ध्यानपूर्वक अलका निम की बातों को सुना। अलका नेम ने इस दौरान छात्रों को ज्ञानवर्धक कविताएं भी सुनाई।
गुरुकुल के आचार्य ने पटका पहनकर और गुरुकुल की पत्रिका भेंट कर अलका निम का स्वागत व सम्मान गया। गुरुकुल में बच्चों को जल संरक्षण के बारे में बताया गया मां गंगा को स्वच्छ रखना है। इस अवसर पर गुरुकुल के आचार्य प्रेमपाल शास्त्री, आचार्य शिव कुमार, आचार्य मनोज त्यागी, आचार्य कुशल देव सिंह, आचार्य मनोज तोमर आदि उपस्थित रहे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़