शुक्रवार को हापुड़ की सड़कों पर छाया ज़बरदस्त कोहरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की सड़कों पर शुक्रवार की सुबह जबरदस्त कोहरा छा गया जिसकी वजह से विजिबिलिटी घटकर कुछ ही मीटर रह गई। ऐसे में वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर जबरदस्त कोहरा छाने की वजह से वाहन चालकों को हेडलाइट के साथ-साथ पार्किंग लाइट का भी इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान वाहन आगे चल रहे वाहनों से उचित दूरी बनाकर चलते हुए दिखाई दिए। वहीं ठिठुरन भरी सर्दी ने लोगों को एक बार फिर घरों में रहने को मजबूर कर दिया।
हापुड़ में सर्दी का जबरदस्त कहर है। इन दिनों लोग मजबूरी में ही घरों के बाहर निकल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट होने से धूप भी बेसर दिखाई पड़ रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की तड़के जब लोग घरों के बाहर निकले तो सड़कों पर जबरदस्त कोहरा देखा। कड़ाके की सर्दी के कारण सुबह के समय टहलने के लिए जाने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट है। संभावना है कि आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि शनिवार को धूप खिलने की उम्मीद है जिससे क्षेत्र वासियों को सर्दी से शनिवार को थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि शुक्रवार को सर्दी का सामना करना पड़ेगा।