VIDEO: गढ़ तहसील में अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

0
149
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर में शनिवार को अधिवक्ताओं ने तहसील दिवस के दौरान जमकर हंगामा किया और क्षेत्रधिकारी गढ़ पवन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए.
बता दें कि मामले की शुरुआत पिछले साल पांच सितंबर को हुई जब गढ़ के राजीव नगर निवासी संजीव कुमार पुत्र राजपाल सिंह ने मुरादाबाद एसओजी प्रभारी अजय पाल सिंह समेत मुरादाबाद के कई पुलिसकर्मियों पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, अभद्रता और हाथापाई करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गढ़ कोतवाली के दरोगा जसवीर सिंह ने एक रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जिसमें सभी आरोपों को निराधार बताया. रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद पुलिस की कोई आमद गढ़ थाने में नहीं हुई. साथ ही इस तरह की कोई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुई. मामले को लेकर अधिवक्ता गढ़ के सीओ पवन कुमार के पास पहुंचे जहां असंतुष्ट जवाब मिलने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. शनिवार को गढ़ तहसील में तहसील दिवस पर पहुंचकर अपनी बात रखी और हंगामा किया.