प्रदेशीय खेल संगठनों द्वारा लिए जाने वाला प्रवेश शुल्क अवैध
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा निर्देशित किया गया है, कि खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं प्रदेशीय क्रीड़ा संधों के समन्वय से आयोजित की जाने वाली समस्त प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर / जूनियर वर्ग (बालक/बालिका) तथा सीनियर वर्ग (महिला/पुरुष) प्रतियोगिताओं में प्रदेशीय क्रीडा संघो द्वारा प्रतिभागी खिलाडियों से समन्वय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने के नाम पर प्रविष्टि /रजिस्ट्रेशन / प्रवेश हेतु नकद धनराशि ली जाती है, जिसकी कोई रसीद उपलब्ध नही करायी जाती है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं पर मानको के अधीन किया जाने वाला समस्त व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जाता है। प्रतिभागी खिलाड़ियों से समन्वय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने के नाम पर प्रविष्टि/रजिस्ट्रेशन / प्रवेश शुल्क लिये जाने का नियमतः कोई औचित्य नही है। इसके साथ ही खेल विभाग के अधीन संचालित आवासीय क्रीडा छात्रावासों एवं स्पोर्ट्स कालेजेज में आवासित बालक/बालिका खिलाडियों को प्रदेशीय क्रीड़ा संघो द्वारा आयोजित की जाने वाली समस्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रविष्टि/रजिस्ट्रेशन/प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा।
यदि कोई प्रदेशीय खेल संघ द्वारा उपरोक्तानुसार इंट्री फीस ली जाती है. तो खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधायें (यथा-किट-विशेष प्रशिक्षण शिविर, रेल किराया एवं ग्राउण्ड आरक्षण की सुविधा उपलब्ध नही करायी जायेगी तथा उसकी मान्यता / सम्बद्वता समाप्त किये जाने पर विचार किया जायेगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 8979824365

